अगर आप घर बैठे किसी टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहते है। यह बहुत ही अच्छी बात है। क्योंकि इंटरनेट आज के जमाने में अपने विचारों को साझा करने के लिए एक बेहतरीन जरिया है। साथ ही में आप ब्लॉगिंग के मदद से घर बैठे कुछ पैसे भी कमा सकते है।इंटरनेट पर आपको बहुत से ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन मेरी सलाह यह रहेगी कि आप अपने मनपसंद के नाम यानी domain name और web hosting की मदद से wordpress या दूसरे प्लेटफॉर्म पर बनाएं।अगर आप ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तो गूगल के blogspot.com जो कि ब्लॉगिंग करने के लिए एक फ्री प्लेटफार्म है वहां पर जाकर के आप कर सकते हैं। जब भी कोई नया ब्लॉगर अपने लिए ब्लॉगिंग स्टार्ट करता है तो ना ही वह इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने का सोचता है। ऐसे में आपके लिए गूगल के blogspot.com और wordpress.com जैसे वेबसाइट आपको फ्री में ब्लॉग बनाने में काफी मदद करेंगे। इन वेबसाइट में जाकर आप आसानी से फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। इसके अलावा भी इंटरनेट पर आपको कहीं ऐसा प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे जहां पर जाकर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं।इन वेबसाइट में जाकर आप जब ब्लॉगिंग का बढ़िया एक्सपीरियंस आपको हो जाएगा। इसी के बाद आप self hosted वर्डप्रेस ब्लॉग पर अपना ब्लॉगिंग का सफर शुरू कर सकते हैं। मेरा यह दावा है कि धीरे-धीरे आपको ब्लॉगिंग बहुत ही अच्छी लगने लगेगी। दोनों की वेबसाइट गूगल blogspot.com और wordpress.com बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म है यहां पर आप फ्री में ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं।Blogspot.com और wordpress.com क्या है?Blogspot.com गूगल द्वारा चलाया जाता है। यह एक फ्री प्लेटफार्म है। आप इसकी मदद से फ्री में ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं। गूगल की इस सेवा का उपयोग करने के लिए गूगल आपसे किसी प्रकार का पैसा नहीं लेता।गूगल के blogspot.com में ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास गूगल की ईमेल आईडी आईडी होनी चाहिए। जिसकी मदद से आप blogspot.com पर रजिस्ट्रेशन करते हैं। और साथ में अपने मनपसंद का नाम का ब्लॉग बनाते हैं। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि जो आप नाम चुनेंगे वह फ्री डोमेन नहीं होगा। यानी कि गूगल उसे होस्ट करेगा। इस चलते आपके ब्लॉग के साथ blogspot.com जुड़ा होगा। जैसे कि kamal.blogspot.com इस प्रकार आप blogspot.com पर अपनी ब्लॉगिंग का नाम दे सकते हैं।Wordpress.com भी ठीक इसी प्रकार की एक वेबसाइट है। जो फ्री में ब्लॉगिंग के शौकीन लोगों को प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करती है। इसमें भी आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। और इसके लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए। अगर आप wordpress.com पर ब्लॉक बनाते हैं तो उस ब्लॉग के होस्ट इन वर्डप्रेस करेगा। ठीक उसी प्रकार उसके साथ वर्डप्रेस का नाम जुड़ा होगा।यहां पर आपको blogspot.com और wordpress.com क्या है इसकी जानकारी मिल गई है। अब जानते हैं कि किस तरह से आप blogspot.com पर ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं।
Blogspot.com में ब्लॉग कैसे बनाएं?
Blogspot.com पर फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने इंटरनेट के सर्च बार पर http://www.blogger.com टाइप करें। इसके बाद आप blogger.com पर अपने जीमेल आईडी से लॉगिन कीजिए।
लॉगइन करने के बाद आपको आपको वहां पर एक ऑप्शन मिलेगा “New blog” इस ऑप्शन पर आप क्लिक कीजिए।इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज पर आपको तीन चीजें भरनी पड़ेगी।
Title
Address
Template
“Title” का जो कॉलम है उस जगह पर आपको अपने मनपसंद या हॉबीज के अनुसार जिस पर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं। उसका टाइटल लिखना होगा। जैसे कि Facttechno- Blog kaise Banaye आपको अपने ब्लॉक का टाइटल अपने ब्लॉक के टॉपिक के अनुसार देखना होगा।
“Address” एक तरफ से आप का ब्लॉग का url होता है। और इसी एड्रेस यूआरएल की मदद से कोई भी अगर सर्च इंजन पर इसे टाइप करता है तो सीधे आपके ब्लॉग को सर्फिंग कर पाएगा। जैसे कि Facttechno.blogspot.com अगर आप चाहते हैं कि आप अपना ब्लॉग अपने डोमेन नेम पर बनाएं। तो इसके लिए आपको डोमेन प्रोवाइडर जैसे Godaddy.com, hostgator.com, bluehost.com, Bigrock.com जैसे वेब साइट्स जोकि डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट है से डोमेन नेम रजिस्टर करवा सकते हैं। अपना खुद का डोमेन नेम यह वेबसाइट से आपको ₹250 से लेकर के ₹700 तक के बीच में मिल जाएंगे।
साथी साथ आपको अपने वेबसाइट को host करवाने के लिए web hosting की भी जरूरत पड़ेगी। अपने डोमेन रजिस्टर कराने के साथ-साथ आप hosting भी रजिस्टर करवा सकते हैं।
“Template” मैं आप कोई भी टेंप्लेट choose कर सकता है। टेंपलेट आपके ब्लॉग का डिजाइन होता है। आप इसे बाद में कभी भी चेंज भी कर सकते हैं। या फिर आप दूसरा कोई टेंप्लेट अपलोड भी कर सकते हैं।
अब आपका ब्लॉग बनकर करके तैयार हो गया है।
Blogspot Blog की Basic setting कैसे करें?
Blogspot.com पर अपना ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर कुछ बेसिक सेटिंग्स करने पड़ेंगे।
अभी तक आपका ब्लॉग बनकर करके तैयार हो गया है। अब आप सीधे blogspot की dashboard। इसके बाद “settings” पर जाकर improve your blog’s visibility पर जाकर इसे चेंज कर दें।
आपका ब्लॉग अब बनकर करके तैयार है। अपने नए ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए post पर क्लिक करें, इसके बाद New post पर क्लिक करके आप अपना पहला ब्लॉग पर पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं।
मेरी आप सही असला रहेगी कि, अपने ब्लॉग पर पहला ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आप अपने ब्लॉग पर कुछ पेज जरूर क्रिएट कर ले। पेज बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के dashboard मैं जाकर पेज पर क्लिक करें। आप इन पेज को अपने हिसाब से नाम भी दे सकते हैं। आप अपने ब्लॉग पर कुछ specific Page जैसे:- about us, contact us जैसे पेज जरूर बनाएं। यह पेज हर ब्लॉक या हर वेबसाइट में आपको मिल जाएंगे। इस पेज की मदद से आपको आपके ब्लॉग को पढ़ने वाले को आपके बारे में जानकारी मिलती है।
अगर आप अपने ब्लॉग का डिजाइन यानी कि टेंप्लेट चेंज करना चाहते हैं तो आप सेटिंग में जाकर टेंपलेट सेक्शन में अपने हिसाब से टेंपलेट अपलोड कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग पर अपने हिसाब से logo भी सेट कर सकते हैं। जब आपका ब्लॉग पूरी तरह से सेटअप हो जाएगा तो आप पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग के कंटेंट पर ध्यान दीजिए। अगर आपका कंटेंट अच्छा होता है तो बहुत जल्द ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगी। जैसे ही आपके ब्लॉग पर 500 से लेकर के 700 व्यूज आने लगते हैं। तो आप अपने ब्लॉग को Google Adsense की मदद से Monetize भी कर सकते हैं। और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए आपको blog की सेटिंग में जाना होगा। वहां पर आपको एक “Earnings” option दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं।
नए ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए यहां क्लिक करें
WordPress.com पर Blog कैसे बनाएं?
WordPress.com पर ब्लॉग बनाने के लिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दे रहा हूं।
Step 1
wordpress.com पर ब्लॉग बनाने के लिए आप अपने इंटरनेट के सर्च इंजन पर wordpress.com लिख करके सर्च करें। वहां पर आपको create New Blog दिखेगा। इस पर आप क्लिक करें।
इसके बाद आपको थीम choose करने के लिए कहा जाएगा। आप wordpress.com के थीम स्टोर से कोई भी थीम सिलेक्ट कर सकते हैं।
Step 2
अब आपको अपने ब्लॉग के लिए कोई भी नाम चुनने के लिए कहा जाएगा। यहां पर wordpress.com आपको तीन चार ऑप्शन दिखाता है। जिसमें से फ्री ब्लॉग का भी ऑप्शन है। लेकिन आपके नाम के साथ में wordpress.com जुड़ जाएगा। जैसा कि नीचे दिखाया गया है।
Step 3
Blogspot.com की तरह ही wordpress.com भी आपको फ्री में ब्लॉग बनाने की सुविधा प्रदान करती है।
इसके बाद wordpress.com आपको प्लान choose करने को कहेगा। तो आप फ्री प्लान चूज कर सकते हैं।
Step 4
चौथा स्टेप आखरी स्टेप है। यहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजें भरनी पड़ती है। जैसे कि अपना ईमेल एड्रेस।
- यूजरनेमस बनाएं
- स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं
- और अंत में क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें।
अब आपका वर्डप्रेस पर ब्लॉक बन गया है। इसके बाद wordpress.com आपसे आपका ईमेल एड्रेस वेरीफाई करने के लिए कहेगा। इसके लिए वह आपके ईमेल अकाउंट में एक वेरीफिकेशन लिंक भेजता है। इस वेरीफिकेशन लिंक पर क्लिक करके आप अपना ईमेल एड्रेस वेरीफाई कर सकता है। साथ में आप अपने वर्डप्रेस के ब्लॉग पर लॉगइन करके dashboard पर आ जाइए।
यहां पर आपको मेनू में कई सारे सेटिंग्स दिखेंगे यहां पर न्यू पोस्ट का भी ऑप्शन दिखता है। न्यू पोस्ट पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं।आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं। अगर blogspot.com मैं ब्लॉग बनाने, और वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाने से संबंधित आपका कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप या आर्टिकल अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ भी शेयर करें।
इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें
प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसा ऐप जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं जानने के लिए यहां क्लिक करें