Alexa Rank क्या होता है? किसी भी website के लिये क्यों जरूरी है?

अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में नई है तो आपको इस बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए की Alexa Rank क्या होता है ? और किसी भी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी होता है? अगर आप अपने वेबसाइट को गूगल और दूसरी सर्च इंजन पर अच्छी रैंक दिलवाना चाहते हैं तो आपका ब्लॉग Professional होना चाहिए। इन सारी चीजों के बारे संबंधित जानकारी आपको एलेक्सा द्वारा प्राप्त होता है। अगर आपकी वेबसाइट है और आप अपनी वेबसाइट पर चाहते हैं कि वह भी पॉपुलर हो। इसके लिए हम लोग एलेक्सा रैंक का इस्तेमाल करते हैं।

किसी भी वेबसाइट पर कितने विजिटर आ रहे हैं, यह जानने के लिए हम लोग Google analytics का इस्तेमाल करते है। पर किसी दूसरी वेबसाइट पर कितने विजिटर आ रहे हैं, वेबसाइट कितनी पॉपुलर है यह सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए हम लोग Alexa Rank का इस्तेमाल करते हैं। इससे हमें सटीक जानकारी तो नहीं मिल पाती लेकिन एक अंदाजा जरूर मिल जाता है कि वह वेबसाइट कितनी पॉपुलर होगी, उस वेबसाइट पर कितने विजिटर 1 दिन में आते होंगे।

अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में है तो यह बहुत ही जरूरी है कि आप Alexa Ranking के बारे में आपको जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम लोगों ने आपको यह बताने की कोशिश की है कि Alexa Ranking होता क्या है? यह किसी भी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है? और आप अपनी वेबसाइट की Alexa Ranking कैसे सुधार सकते हो? Alexa Rank

Google Anylatics में अपनी website कैसे जोड़े?

Alexa क्या होता है?

Alexa इंटरनेट पर मौजूद एक वेबसाइट है जो किसी भी वेबसाइट की popularity के हिसाब से उसे रैंक देती है। इसके अलावा आप एलेक्सा के जरिए किसी भी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक कितनी है, 1 दिन में कितने लोग उस वेबसाइट पर विजिट करते हैं यह सारी जानकारियां उपलब्ध कराती है।

Alexa website को शुरू किया गया था सन 1996 में, यह कंपनी amazon.com की subsidiary company है। वैसे तो सन 1999 में इससे अमेजॉन द्वारा अधिकृत कर लिया गया। अलेक्सा रैंक हमारे वेबसाइट की पापुलैरिटी बताती है और साथ में अभी बताते कि हमारी वेबसाइट की ट्रॉफी किस निकमजा कितनी ज्यादा है। जिस तरह से गूगल एनालिटिक्स पर हमारे विजिटर के बारे में पूरी जानकारी हमें प्राप्त होती है उसी तरह से Alexa अल अक्सा की मदद से हम यह जान सकते हैं कि हमारी वेबसाइट का कंट्री में कौन सा नंबर आता है या फिर या भी जान सकते हैं कि दुनिया में कौन सा नंबर है।

इसके अलावा आप दूसरे वेबसाइट की रैंक भी देख सकते हैं कि उनकी वेबसाइट किस तरह से रैंक कर रही है। अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर अलेक्सा रैंकिंग widget लगाते हैं तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग के साथ-साथ आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कितने विजिटर्स आते हैं इनके जानकारी देख सकते हैं।

Facebook से रोजाना ₹2000 कमा सकते हैं या जानने के लिए आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Alexa Rank की जरूरत किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर क्यों होती है?

ऐसे तो हर नए ब्लॉग और वेबसाइट ओनर को यह बात समझने में थोड़ी सी मुश्किल होती है। अलेक्सा रैंक की जरूरत किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर कितना महत्वपूर्ण रखती है। लेकिन हमने यहां पर क्रमबद्ध तरीके से यह बताने की कोशिश की है कि इलेक्शन रहे किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी होता है।

● एलेक्सा रैंक की मदद से आप अपने वेबसाइट का आपके देश में Rank या Global रैंक जान सकते हैं।

● अगर आपने अलेक्सा Rank को अपने वेबसाइट पर कनेक्ट करके रखा है तो आप या पता लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट कितनी ज्यादा पॉपुलर है। इससे आपको अपने वेबसाइट के लिए काफी मदद मिलती है।

● इसके अलावा आपको बहुत से महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलती है जैसे कि आपकी वेबसाइट पर 1 महीने या फिर 1 दिन में कितने Visitors आते हैं।

● यहां तक कि विजिटर्स की संख्या के साथ-साथ वह आपके वेबसाइट पर कितनी देर तक सर्च करते हैं और कौन सा आर्टिकल कितने देर तक पढ़ते हैं। इसके अलावा 1 दिन में आपके विजिटर कितने समय तक इस वेबसाइट को यूज करते हैं।

● अल अक्सा की मदद से हमें इस बात का भी पता चलता है कि किसी भी साइट पर जो भी विजिटर आते हैं वह कौन से एरिया से आते हैं यानी कि आपका वेबसाइट कौन-कौन से देश में देखा जा रहा है।

अपनी वेबसाइट की Alexa Rank कैसे सुधार सकते हैं?

बहुत सारे ब्लॉग या वेबसाइट ओनर के दिमाग में यह बात तो जरूर आती होगी कि आप अपने वेबसाइट का अलेक्सा रैंक कैसे सुधार सकते हैं। मैं आपको कुछ बेहतरीन टिप्स देने वाला हूं जो कि आपके ब्लॉग के एलेक्स रैंक को बढ़ाने में और सुधारने में मदद करेगा।

अपने ब्लॉग या वेबसाइट के ट्रैफिक को Increase करना

यह एक मुख्य Factor है कि किस तरह से आप अपनी वेबसाइट की अलेक्सा रैंकिंग को सुधार सकते हैं। क्योंकि अलग सा आपके वेबसाइट को Rank आपके ट्रैफिक के हिसाब से प्रदान करती है। अगर आप ज्यादा ज्यादा ट्रैफिक पाएंगे तो हर दिन तब यह जरूर से आपके Alexa रैंक को को प्रभावित करता है। मेरा यह मानना है कि अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाएंगे तो यह आपके इलेक्शन रैंक को काफी ज्यादा बढ़ा देता है और इंप्रूव करता है।

एक छोटी सी आपके वेबसाइट पर ट्राफिक आपके अलेक्सा रैंक को काफी ज्यादा प्रभावित करता है और आपके बैंक में सुधार ला सकता है।

● आपके विजिटर्स आपके वेबसाइट पर कितनी देर तक रुकते हैं।

यह दूसरा सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है। आपके वेबसाइट पर आने वाले विजिटर्स आपके वेबसाइट पर औसतन कितने समय तक रुकते हैं और आपके वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि अलेक्सा इस चीज को भी जांच करता है कि कितने समय तक आपके विजिटर आपके साइट पर रहते हैं।

इसलिए मेरी असला रहेगी कि आप अपने वेबसाइट पर लिखे आर्टिकल को मनोरंजक और इंटरेस्टिंग (interesting) बनाए, ताकि आपके विजिटर आपके वेबसाइट पर ज्यादा engage रहे। इससे आपके वेबसाइट में विजिटर्स की रुकने की average time बढ़ जाती है। इसके लिए कुछ हमने महत्वपूर्ण टिप्स नीचे क्रमबद्ध तरीके में दी है।

  1. अपने वेबसाइट पर Inbound Link ( आंतरिक लिंक) अधिक से अधिक जोड़ सकते हैं। जा एक ऐसा तरीका है जिससे आपकी यूजर आपके साइट में ज्यादा देर तक रुकते हैं और जिससे आपका वेबसाइट पर रुकने की औसतन समय बढ़ जाती है। आप अपने दूसरे पोस्ट के url को यहां लिंक कर सकते हैं। इससे आपके वेबसाइट पर विजिटर ज्यादा देर तक रुकते हैं।
  2. रिलेटेड पोस्ट :- आप अपने वेबसाइट पर रिलेटेड पोस्ट्स प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस से रिलेटेड पोस्ट आपके ब्लॉग पोस्ट के आखिर में दिखाई पड़ेगा साथ में इससे यूजर एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट में जाने के लिए उसे सुविधा मिलती है। जिससे आपके वेबसाइट का औसतन समय बिताने का समय बढ़ जाता है।

इन दोनों टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने यूजर्स को आपके वेबसाइट पर आने वाले विजिटर्स को अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकने के लिए engage कर सकते हैं।

● Original Content लिखने का प्रयास करें?

यह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कि आपकी वेबसाइट पर आपके लिखे हुए ओरिजिनल कंटेंट हो, अगर आपके वेबसाइट पर किसी दूसरे का साइट से कॉपी किया हुआ, कंटेंट होगा आपके Alexa रैंक को काफी हद तक नीचे गिरा देता है। क्योंकि बहुत सारे वेबसाइट अपने कंटेंट को DMCA प्रोटेक्शन के साथ सुरक्षित करके रखते हैं। जो आपके वेबसाइट के लिए अच्छा नहीं है।

DMCA Protection क्या होता है? यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Google search इंजन की तरह ही Alexa भी Intelligence algorithms का इस्तेमाल करता है। इसलिए हमारी यात्रा रहेगी कि आप किसी दूसरे ब्लॉग या आर्टिकल को कॉपी ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके अलेक्सा रैंक पर काफी ज्यादा प्रभाव दिखता है और आपकी अलेक्सा रैंक घट सकती है। गूगल आपके वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन पर indexing करना भी बंद कर सकता है।

Seo क्या होता है? किसी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है यह जानने के लिए आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं

अपने वेबसाइट के लिए क्वालिटी बैकलिंक्स बनाना इतना कठिन काम नहीं है, बस आप अपने पसंदीदा और बेहतरीन वेबसाइट पर जाकर के Comment करके अपने वेबसाइट के लिए क्वालिटी बैक लिंक बना सकते हैं।

क्योंकि इसके लिए बस आपको दूसरे पॉपुलर ब्लॉग में कमेंट करना होता है जब भी कोई आपके कॉमेंट पर प्रोफाइल पिक पर क्लिक करता है तब वह डायरेक्टली आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर पहुंच जाता है तो यह एक तरीका से आपके लिए बैकलिंक्स तैयार हो जाती है।

● Blog या Website को Update रखें

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जो आपके niche संबंधित हो सकते हैं इसलिए आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को हमेशा अपडेट रखें। अपडेट रखने से हमारा यह मतलब है कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर हमेशा आर्टिकल पब्लिश करते रहो। अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो आप क्या अलेक्सा रैंक में गिरावट दिखाई देती है।

एक बार आप की अलग सारा एक कम हो जाए तब उससे पहले के रंग को हासिल करने में बहुत ज्यादा समय लगता है। इसलिए मेरी असला रहेगी कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर हमेशा कुछ ना कुछ आर्टिकल पब्लिश करते रहे। जिससे आपकी इलेक्शन रैंक धीरे-धीरे बेहतर और ज्यादा बेहतर होती रहेगी। कम से कम 1 हफ्ते में एक आर्टिकल या पोस्ट जरूर लिखें और अपने वेबसाइट या ब्लॉग को अपडेट करते रहें।

हमने हमारे इस आर्टिकल में आप लोगों को यह बताने की कोशिश की है कि what is Alexa rank? ALexa रैंक होता क्या है? या किसी भी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी होती है? मैं यह आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इससे संबंधित अगर आपके कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम यह कोशिश करेंगे कि आपके सवालों के जवाब हम दे सके।

Sharing Is Caring:

दोस्तों में, facttechno.in का संस्थापक हूं। मैं अपनी इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और अन्य दूसरे विषयों पर लेख लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत शौक है और हमेशा से नई जानकारी इकट्ठा करना अच्छा लगता है। मैंने M.sc (Physics) से डिग्री हासिल की है। वर्तमान समय में मैं एक बैंकर हूं।

अमित शाह की जीवनी

अमित शाह की जीवनी

अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेता हैं और भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति…

बिरसा मुंडा का जीवन परिचय

बिरसा मुंडा का जीवन परिचय

बिरसा मुंडा एक महत्वपूर्ण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी थे, जो झारखंड के मुक्तिसेना आंदोलन के नेता थे। उन्होंने आदिवासी और दलितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और उनके समर्थन…

राजा राममोहन राय

राजा राममोहन राय

राजा राममोहन राय भारतीय समाज सुधारक, विद्वान, और समाजशास्त्री थे। वे 19वीं सदी के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यमी और समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज में अंधविश्वास, बलात्कार, सती प्रथा, और दाह-संस्कार…

महर्षि दयानंद सरस्वती

महर्षि दयानंद सरस्वती की जीवनी

महर्षि दयानंद सरस्वती, जिन्हें स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम से भी जाना जाता है, 19वीं सदी के महान धार्मिक और समाज सुधारक थे। उन्होंने आर्य समाज की स्थापना की, जो…

एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी

एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, भारतीय राष्ट्रपति और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष के रूप में प्रसिद्ध थे। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम…

डॉ भीमराव आंबेडकर जीवनी

डॉ भीमराव आंबेडकर जीवनी

डॉ. भीमराव आंबेडकर, भारतीय संविधान निर्माता, समाजसेवी और अधिकारिक हुए। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को महाराष्ट्र के एक दलित परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में अनेक क्षेत्रों…

Leave a Comment