Benefit of PPF account – पीपीएफ अकाउंट में कैसे निवेश करें? हर व्यक्ति अपने लिए बुढ़ापे एवं पेंशन के लिए कुछ पैसे इकट्ठा करना चाहता है? ताकि रिटायरमेंट के समय किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो? आज हम लोग बात करने वाले हैं पीपीएफ अकाउंट के बारे में. जहां पर आप मासीक ₹1000 का निवेश करके आने वाले 30 सालों में 26 लाख रुपए बना सकते हो.
पीपीएफ ( सार्वजनिक भविष्य निधि) खाते को आप किसी भी भारतीय बैंकों से लेकर के पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. कई सारे लोग पीपीएफ खाते खोल करके अपने इनकम टैक्स की बचत भी करते हैं. इसके अंतर्गत 80c के अंतर्गत आपको आपके बचत राशि का 10% इनकम टैक्स में छूट दी जाती है. आज हम इस बारे में भी बात करेंगे कि किस तरह से आपके द्वारा जमा किए जाने वाले मासिक ₹1000 भविष्य में आपको 2600000 रुपए देंगे. Benefit of PPF account – पीपीएफ अकाउंट में कैसे निवेश करें?
Benefit of PPF account – पीपीएफ अकाउंट में कैसे निवेश करें?
जैसा कि हमने बताया कि आप अपने लिए पीपीएफ अकाउंट भारत में किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं. ज्यादातर लोग पीपीएफ अकाउंट इनकम टैक्स की बचत करने के लिए करते हैं. जिसमें धारा 80 सी के अंतर्गत आपको टैक्स में 10% की छूट दी जाती है.
लेकिन, पीपीएफ अकाउंट बचत करने का भी एक बहुत ही बढ़िया तरीका है. मान लीजिए कि आप हर महीने ₹1000 जमा करोगे, तो भविष्य में आपको 26 लाख रुपए मिलेंगे. अगर आप बहुत जल्दी अपने लिए पीपीएफ अकाउंट खोलते हैं तो आने वाले समय में आप अपने लिए अच्छी खासी रकम जमा करके रख सकते हैं.
पीपीएफ खाता कैसे खोलें?
पीपीएफ खाता कोई भी व्यक्ति खोल सकता है. जैसा कि हमने ऊपर इस बारे में जिक्र किया कि आप पीपीएफ खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक में खोल सकते हैं. पीपीएफ खाता जब पहली बार खोला जाता है तो यह 15 साल के लिए खुलता है. पीपीएफ खाते में आपको हर महीने कुछ पैसे जमा करने होते हैं. यानी कि साल में आपको 12 बार पैसे जमा करने होते हैं.
वर्तमान समय में पीपीएफ खाते में बाद 7.1% की ब्याज दर दी जा रही है. यह एक सरकारी योजना है. पीपीएफ खातों में दिया जाने वाला ब्याज हर 3 महीना पर दिया जाता है. अगर आप पीपीएफ खाते पर हर महीने 5 तारीख से पहले पैसे जमा करते हैं तो इसका फायदा आपको ज्यादा मिलता है. इसके बारे में हम आगे जानेंगे.
पीपीएफ खाते से आपको कैसे फायदा मिलेगा?
पीपीएफ खाता वैसे तो 15 सालों के लिए खुलता है. अगर आप इस खाते पर नियमित निवेश करते हैं तो इससे आपको काफी फायदा होता है. 15 साल के बाद आप अपने पूरे पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन, मान लिया कि आप 15 साल के बाद भी पीपीएफ खाते को चालू रखना चाहते हैं तो काफी आसान नियम है.
किसी भी पीपीएफ खाते को आप 15 साल के बाद में पांच 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आप हर महीने निवेश का विकल्प भी चुन सकते हैं. जिससे आप हर महीने पीपीएफ खाते में 15 साल के बाद भी कुछ पैसे जमा करते रहेंगे. दूसरा आप 15 साल के बाद में अपने पीपीएफ खाते में बिना निवेश का विकल्प भी ले सकते हैं. इस स्थिति में आपको अपने पीपीएफ खाते में निश्चित समय पर ब्याज मिलता रहेगा.
आपके द्वारा निवेश किए गए ₹1000 कैसे हो जाएंगे 26 लाख रुपए
अगर आप पीपीएफ खाता खोल करके हर महीने ₹1000 जमा करते हैं. तो, निश्चित 30 सालों बाद यानी कि जब आपकी उम्र 60 साल की होगी तो आपको रिटर्न के तौर पर 26 लाख रुपए मिलेंगे. यह कैसा होगा? चलिए इसके बारे में हम जानते हैं.
मान लिया कि आप की वर्तमान उम्र अभी 20 साल है. 20 साल की उम्र में आपने अपने लिए पीपीएफ खाता खुलवाया. यह पीपीएफ खाता 60 साल के होने तक चलेगा. पीपीएफ खाता जब भी खुलता है तो न्यूनतम 15 साल के लिए खोला जाता है.
माना प्रति माह आप ₹1000 पीपीएफ खाते में 15 साल तक निवेश करते हो. आपके द्वारा निवेश की गई कुल राशि 1.80 लाख रुपए आप जमा करते हो. इस राशि पर आपको 15 साल बाद में 3.25 लाख रुपए मिलते हैं.
15 सालों तक पीपीएफ खाते में निवेश करने के बाद आपको अपने पीपीएफ खाते को आगे बढ़ाने का मौका भी दिया जाता है. आप अपने पीपीएफ खाते को पांच 5 सालों के लिए आगे बढ़ा सकते हो. यह मौका आपको 2 तारीख को से दिया जाता है. पहला तरीका जिसमें आप अपने खाते को 5 साल के लिए बढ़ाते हो लेकिन आप अपने खाते में मासिक पैसे जमा नहीं करते हो.
दूसरे तरीके में आप अपने खाते को 5 साल के लिए तो बढ़ाते हो, लेकिन जैसे पहले की तरह आप अपने खाते में ₹1000 अगले 5 सालों के लिए निवेश करते रहेंगे. इस तरह से अगले पांच साल बाद आपके खाते में 5.32 लाख रुपए हो जाएंगे.
इसी तरह से कुल 20 साल होने के बाद, आप अपने पीपीएफ खाते को अगले 5 साल के लिए फिर बढ़ा देते हैं और पहले की तरह इसमें निवेश करते रहते हैं. यानी कि ₹1000 प्रतिमाह तो 25 सालों बाद आपको मिलने वाली राशि 8.24 लाख रुपए हो जाएगी.
25 सालों के बाद आप फिर से अपने पीपीएफ अकाउंट को अगले 5 सालों के लिए बढ़ाते हैं. तो, 30 साल बाद आपको मिलने वाली राशि 12.36 लाख रुपए हो जाती है.
ठीक है इसी तरह से 30 साल बाद आप फिर 5 साल अपने पीपीएफ खाते को बढ़ाते हो और प्रतिमा ₹1000 महीने निवेश करते हैं. तो, पीपीएफ खाते में जमा आपकी कुल राशि 18.15 लाख रुपए हो जाएगी. वही और 5 साल बढ़ाने पर यानी कि 35 साल बाद प्रतिमाह ₹1000 जमा निवेश चालू रखते हुए. आपके द्वारा जमा की गई राशि 26.32 लाख रुपए हो जाती है.
इस तरह आप अपने पीपीएफ खाता को खोल करके लगातार निवेश करते रहे. इसे अपने रिटायरमेंट के समय में अच्छी खासा पैसा जमा कर सकते हो. जो किसी भी व्यक्ति के लिए रिटायरमेंट के बाद काफी होता है.
पीपीएफ खाते में ज्यादा ब्याज कैसे लें?
अगर आप अपने पीपीएफ खाते पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं. तो इसके लिए आप इस बात का ध्यान रखें कि पीपीएफ खाते पर ब्याज की गणना मासिक आधार पर की जाती है. लेकिन यह ब्याज वार्षिक रूप में आपके निवेश के खाते में डाले जाते हैं.
किसी भी पीपीएफ खाते में मौजूद रकम पर ब्याज पांचवी तारीख से लेकर के आखिरी तारीख के बीच में जमा की गई राशि के ऊपर गणना की जाती है. इसलिए अगर आप अपने पीपीएफ खाते में 5 तारीख से पहले पैसे जमा कर देते हैं तो आप को आप की जमा राशि पर उसी महीने ब्याज मिल जाएगा.
वहीं अगर आप 5 तारीख के बाद में पैसे जमा करोगे तो कुछ राशि पर आपको पिछले महीने तक के जमा पैसों पर ही ब्याज दिया जाता है.