दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम लोग आप लोगों को यह बताने वाले हैं कि गूगल प्ले स्टोर में कुछ ऐसे App मौजूद है जिन्हें आप गलती से भी अपने फोन पर इंस्टॉल मत कीजिए। Google Play Store dangerous app
क्योंकि यह App आपके फोन के साथ-साथ आपके फोन में मौजूदा Data को चुरा सकते हैं। इसके साथ ही आपके फोन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। आपने कहीं इन आपको अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल तो नहीं कर रखा जरा आप भी चेक कर ले। यह एप डाटा चुराने के साथ-साथ आपके हर एक्टिविटी और आपके दिन प्रतिदिन की रूटीन पर भी नजर रखते हैं।
नवंबर के आखिरी हफ्ते में सिक्योरिटी कंपनी ESET ने Google play स्टोर में मौजूद ऐसे कई गड़बड़ी फैलाने वाले App की लिस्ट जारी की है। गूगल प्ले स्टोर पर कई खतरनाक ऐप छुपे हुए हैं। गूगल की तरफ से लगातार कोशिश की जाने के बावजूद खतरनाक ऐप गूगल प्ले स्टोर में घुस जाते हैं। सिक्योरिटी कंपनी ESET ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे कई गड़बड़ी फैलाने वाले ऐप की लिस्ट जारी की है इनमें से कई ऐप गूगल प्ले स्टोर में मोबाइल बैंकिंग टॉर्जन के रूप में छिपे हुए हैं। Google Play Store dangerous app
Google play store में गड़बड़ी फैलाने वाले Apps
इस साल की शुरुआत में Symantec और Check point जस्सी सिक्योरिटी फार्मा के रिसर्च ने गूगल प्ले स्टोर पर इन छुपे हुए ऐप मैलवेयर के बारे में सावधानी और चेतावनी दी थी। और यह भी बोला था कि मोबाइल को नुकसान पहुंचाने वाले इन खतरनाक ऐप में डिवाइस बूस्टर एंड क्लीनर, बैटरी मैनेजर और हॉरोस्कोप थीम वाले एप्स है। इसके अलावा उनके इस लिस्ट में गेम्स, एजुकेशन किया क्रिप्टोकरंसी एप दावा करने वाले, हम आपको ऐसे खतरनाक आपके बारे में बता रहे हैं जो कि आपके मोबाइल फोन को नुकसान पहुंचा सकता है साथ ही में आपकी गुप्त रूप से निगरानी भी करता है अगर यह आप आपके मोबाइल फोन पर है तो आप जल्दी से जल्दी इन्हें unistall कर दे। क्योंकि यह आप आपकी निजी जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर,Atm, credit card, और अन्य सूचनाओं को सेंधमारी करती है। और आश्चर्य की बात यह है कि अब तक इन सारे आपको 10,000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड करके अपने फोन पर रखा है। Google Play Store dangerous app
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद खतरनाक ऐप की लिस्ट
1. Master cleaner-CPU Booster
2. सुपर बूस्ट क्लीनर
3. डेली होरोस्कोप फ्री
4. फोन बूस्टर- Clean Master
5. Free daily Horoscope 2019 ओर 2020
6. Super fast cleaner
7. Power मैनेजर
8. All zodic signs
9. कॉलिंग फ्री फ्री कॉल्स एंड मैसेज टू एनी कंट्री
10.125 love sms
जैसे आप भी शामिल है, इसके अलावा कई ऐसे बैंकिंग फर्जी आप भी शामिल है जो आपके निजी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और अन्य गोपनीय दस्तावेजों को आप से चुरा सकते हैं। Google Play Store dangerous app
इन फर्जी बैंकिंग ऐप्स में Rbl extra Increase credit card limit 3 step, Icic- Bank increase credit card, Hdfc ICCL- INCREASE CREDIT CARD LIMIT, आदि बैंकिंग एप्स को भी शामिल किया गया है इस सूची में कुल मिलाकर के 213 आप की सूची दी गई है। in-app की संपूर्ण सूची आप ESET के अधिकारिक वेबसाइट पर जा करके देख सकते हैं।
हमारे अन्य आर्टिकल आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
ALexa क्या है?Alexa Rank किसी भी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी होती है?
DMCA Protection क्या होता है? यह अपने वेबसाइट पर आप कैसे लगा सकते हो?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है?
Facebook से रोजाना ₹2000 आप कैसे कमा सकते हो?
Voter list मैं ऑनलाइन नाम आप कैसे खोज सकते हैं?