Home » Fact tech » PTI Teacher कैसे बनें?

PTI Teacher कैसे बनें?

वर्तमान समय में पीटी टीचर यानी कि PTI Teacher की काफी मांग है। बहुत से लोग इसी क्षेत्र में आकर के केरियर भी बनाना चाहते हैं। एक PTI Teacher शारीरिक परीक्षण गतिविधियों को करने के लिए स्कूलों, फिटनेस क्लब, अस्पतालों इत्यादि जगहों पर रखे जाते हैं। वे स्वास्थ्य और शारीरिक रूप से फिट व्यक्ति है जो फिटनेस में कुछ खास डिग्रियां रखते हैं। हमने अपने स्कूल में जरूर पीटीआई टीचर को हमें व्यायाम कराते वक्त स्कूल में जरूर देखा होगा। आज के हमारे इस लेख में हम अपने इस लेख में इस बारे में बात करेंगे कि आप किस तरह से PTI Teacher बन सकते हैं। इसमें केरियर की काफी अच्छी संभावना भी रहती है। PTI Teacher कैसे बनें?

PTI Teacher कौन होता है?

PTI का फुल फॉर्म Physical Training Instructor होता है। फिजिकल ट्रेनिंग एक शब्द है जिसका मतलब ब्रिटिश सैनिकों, पुलिस साथ ही में अन्य राष्ट्रमंडल देशों में फिटनेस में शिक्षक के लिए किया जाता है। प्रत्येक विद्यालय या विश्वविद्यालय में पीटीआई टीचर की विशेष मान्यता होती है जिस का फुल फॉर्म फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर जिसे हिंदी में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक कहा जाता है।

एक पीटीआई टीचर विद्यालयों में बच्चों को खेल, व्यायाम शिक्षण कार्य के अलावा परीक्षण का प्रशासन करना, छात्रों की प्रगति की निगरानी रखना, सीखने और शारीरिक विकलांग छात्रों की शारीरिक जरूरतों को पूरा करना, छात्रों के प्रदर्शन को ग्रेड करना और शिक्षकों और माता पिता के साथ संवाद करना शामिल होता है।

शिक्षकों को मजबूत संचारक होना और विभिन्न आकारों की कक्षाओं का नेतृत्व करने में सहज होने की आवश्यकता है। पीटीआई टीचर विभिन्न खेलों के एथलेटिक कोच भी हो सकते हैं। यह अक्सर लंबे समय तक काम करते हैं और एथलेटिक गतिविधियों की निगरानी के लिए स्कूल के बाद रहने की आवश्यकता भी होती है।

PTI Teacher कैसे बनें?

अगर आपकी खेलकूद में रुचि है तो आप एक पीटीआई टीचर बनकर के यानी कि फिजिकल एजुकेशन टीचर बन करके एक अच्छे कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं। एक पीटीआई टीचर बनने के लिए आपकी शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट होने के साथ-साथ आपके पास में डिग्री या डिप्लोमा होना भी जरूरी है।

हम आपको बता रहे हैं कि कौन कौन से कोर्स करके आप एक फिजिकल एजुकेशन टीचर बन सकते हैं। वर्तमान समय में विभिन्न विश्वविद्यालयों यहां तक की अस्पतालों में भी पीटीआई टीचर की काफी ज्यादा मांग है। विद्यालय और विश्वविद्यालय में बच्चों को खेल और अन्य फिजिकल एक्टिविटी कराने की जिम्मेदारी पीटीआई टीचर की ही होती है। अब सरकारी स्कूलों में भी पीटीआई टीचर की भर्ती पर जोर दिया जा रहा है। पीटीआई टीचर ना केवल शारीरिक व्यायाम की सलाह देते हैं बल्कि अच्छी डाइट का भी सुझाव देते हैं। यदि आपकी खेलकूद में रुचि है और फिजिकल रूप से आप काफी स्वस्थ है तो आप पीटीआई टीचर बनने की योग्य है।

PTI Teacher बनने के लिए योग्यता एवं डिग्री

फिजिकल एजुकेशन टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पास करना पड़ेगा। इसके बाद आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा यानी कि Physical Education पर आपको स्नातक की डिग्री हासिल करनी होगी।

फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप पीटीआई टीचर यानी कि फिजिकल एजुकेशन टीचर के लिए किसी भी विद्यालय में निकलने वाले वैकेंसी के लिए आवेदन दे सकते हैं। समय पर पीटीआई टीचर के लिए विद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचनाएं निकलती रहती है।

सरकारी पीटीआई टीचर विद्यालयों में बनने के लिए कौन-कौन से योग्यताएं होना जरूरी है।

  • सरकारी विद्यालय में पीटीआई टीचर के लिए आवेदन देने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं तक की पढ़ाई पास की होनी चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आपको बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन यानी की B.P.Ed या डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन D.P.Ed की डिग्री होनी चाहिए।
  • सरकारी स्कूल में निकलने वाले पीटीआई टीचर की वैकेंसी में यह अनिवार्य है कि आवेदक फिजिकल एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स क्या हो।
  • इसके साथ ही आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग SC/ST के अभ्यर्थियों को छूट भी दी जाती है।
  • सरकारी विद्यालयों में एक पीटी टीचर की तनख्वाह लगभग ₹15000 से लेकर के ₹50000 प्रतिमा हो सकती है। सभी राज्यों में फिजिकल एजुकेशन टीचर यानी कि पीटीआई टीचर की सैलरी अलग अलग हो सकती है।

एक पीटीआई टीचर का काम छात्रों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना एवं उन्हें शारीरिक शिक्षा और शारीरिक अभ्यास करवाना होता है। इन सबके अलावा एक पीटीआई टीचर विद्यालय या विश्वविद्यालय में छात्रों को विभिन्न खेलों में छात्रों को प्रशिक्षित भी करता है। खेल कार्यक्रम खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना, छात्रों को शारीरिक शिक्षा खेल स्वास्थ्य विषय का ज्ञान देना इत्यादि चीजें भी शामिल होती है।

PTI Teacher बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स है?

जैसा कि हमने पहले ही इस बारे में आप सभी लोगों को बताया है कि अगर आप एक पीटी टीचर बनना चाहते हैं। तो आपको फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा की डिग्री होना बेहद जरूरी होता है। इस चलते इसके दो कोर्सेज भारत जैसे देश में उपलब्ध है।

  • Diploma in Physical Education (D.P.Ed)
  • Bachelor of Physical Education (B.P.Ed)

भारत में कौन कौन से कॉलेज में, यह कोर्स उपलब्ध है। हम नीचे विश्वविद्यालयों का नाम बता रहे हैं जहां से आप इन डिप्लोमा और स्नातक की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

  • MUH Jain College of Education Faridabad
  • Guru Dronacharya College of Education, Fatehabad
  • Desh Bhagat College of Education, Sangrur
  • Vikas College of Physical Education, Vijayawada
  • Abhijit Kadam Football Development Centre, Mumbai
  • YMCA College of Physical Education, Bangalore

हमने ऊपर, कुछ ऐसे विश्वविद्यालयों के नाम दिए हैं जहां से आप डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री फिजिकल एजुकेशन में हासिल कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

दोस्तों में, facttechno.in का संस्थापक हूं। मैं अपनी इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और अन्य दूसरे विषयों पर लेख लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत शौक है और हमेशा से नई जानकारी इकट्ठा करना अच्छा लगता है। मैंने M.sc (Physics) से डिग्री हासिल की है। वर्तमान समय में मैं एक बैंकर हूं।

अमित शाह की जीवनी

अमित शाह की जीवनी

अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेता हैं और भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति…

बिरसा मुंडा का जीवन परिचय

बिरसा मुंडा का जीवन परिचय

बिरसा मुंडा एक महत्वपूर्ण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी थे, जो झारखंड के मुक्तिसेना आंदोलन के नेता थे। उन्होंने आदिवासी और दलितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और उनके समर्थन…

राजा राममोहन राय

राजा राममोहन राय

राजा राममोहन राय भारतीय समाज सुधारक, विद्वान, और समाजशास्त्री थे। वे 19वीं सदी के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यमी और समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज में अंधविश्वास, बलात्कार, सती प्रथा, और दाह-संस्कार…

महर्षि दयानंद सरस्वती

महर्षि दयानंद सरस्वती की जीवनी

महर्षि दयानंद सरस्वती, जिन्हें स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम से भी जाना जाता है, 19वीं सदी के महान धार्मिक और समाज सुधारक थे। उन्होंने आर्य समाज की स्थापना की, जो…

एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी

एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, भारतीय राष्ट्रपति और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष के रूप में प्रसिद्ध थे। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम…

डॉ भीमराव आंबेडकर जीवनी

डॉ भीमराव आंबेडकर जीवनी

डॉ. भीमराव आंबेडकर, भारतीय संविधान निर्माता, समाजसेवी और अधिकारिक हुए। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को महाराष्ट्र के एक दलित परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में अनेक क्षेत्रों…

Leave a Comment