बहुत से लोग बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं। लेकिन, इसके साथ ही वह बैंक में मिनिमम बैलेंस के झंझट से भी बचना चाहते हैं। अगर आप अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखना चाहते हैं और आपकी हर महीने की ट्रांजैक्शन भी बहुत कम है तोहफा आप अपने लिए बैंक में बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) खुलवा सकते हैं। इस खाते को आप जीरो बैलेंस राशि से खोल सकते हैं। इस बचत बैंक खाते की खासियत यह है कि इसमें आपको किसी भी तरह के मिनिमम बैलेंस रखने की झंझट नहीं होती है। साथ में हर बैंक में बीएसबीडीए खाता खुलवाने की सुविधा होती है। इस अकाउंट की और भी कई सारी खासियत है जिनके बारे में हम नीचे बात करने वाले हैं। आज के हमारी इस लेख में हम जानेंगे कि What is BSBDA Account? बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट क्या है?
What is BSBDA Account? बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट क्या है?
Basic Saving Bank Deposit Account (BSBDA) या बुनियादी बचत बैंक जमा खाता को ‘नो फ्रिल’ खाता के रूप में जाना जाता है। भारत सरकार के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया Basic Saving Bank Deposit Account (BSBDA) या बुनियादी बचत बैंक जमा खाता को ‘नो फ्रिल’ खाता के रूप में जाना जाता है। भारत सरकार के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सभी बैंकों को 24 नवंबर 2005 से जनधन खाता के अंतर्गत इस तरह की खाता खोलने के लिए निर्देश दिया गया था।
कोई भी बैंक साधारण बचत खाता में जहां आपको मिनिमम बैलेंस पर रखने को कहती है। लेकिन, बीएसबीडीए या बुनियादी बचत बैंक जमा खाता में आपको किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप बैंक में सिर्फ कुछ बुनियादी ट्रांजैक्शन करते हैं तो यह बचत बैंक खाता आपके लिए काफी लाभकारी है।
➥ BSBDA बुनियादी बचत बैंक जमा खाता की विशेषता
- इस खाते को कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है।
- इस खाते को खुलवाने के लिए आपको बैंक में किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।
- इस खाते को खुलवाने के लिए किसी भी तरह का उम्र पर प्रतिबंध नहीं है, इस खाते को आप एकल या जॉइंट रूप से खुलवा सकते हैं।
- यह खाता जीरो बैलेंस से खुलता है। शादी में इसमें आपको हर महीने मिनिमम बैलेंस रखने का कोई भी झंझट नहीं होता है।
- इस अकाउंट में भी आपको सभी नॉर्मल सेविंग बैंक अकाउंट की सुविधाएं दी जाती है। जैसे की बचत बैंक खाते में डिपाजिट करना, बैंक का एटीएम से कैश विड्रोल, इंटरनेट बैंकिंग, फंड ट्रांसफर केंद्र या राज्य सरकार की ओर से आने वाले फंड को आप चेक द्वारा डिपॉजिट कर सकते हैं।
- बुनियादी बचत बैंक जमा खाता के तहत मिलने वाला एटीएम कार्ड फ्री ऑफ चार्ज होता है यानी कि या निशुल्क होता है। यह अलग से आपके पास भेजी जाती है।
- ध्यान रहे कि बचत बैंक जमा खाते के अंतर्गत मिलने वाला एटीएम कार्ड इस स्कीम के तहत भेजी जाती है। अगर आप बैंक में जाकर के अन्य कोई कार्ड लेना चाहेंगे तो आप को नहीं दी जाएगी।
- अगर आप अपने बचत बैंक बुनियादी खाते को काफी दिनों तक नहीं चलाते हैं तो बैंक द्वारा इस स्थिति में लगाया जाने वाला चार्ज नहीं लगता है। इसके अलावा अगर आप अपने खाते को बंद करवाते हैं तो भी इसमें किसी तरह का चार्ज नहीं लगता है।
- अगर कोई व्यक्ति अपने साधारण सेविंग बैंक अकाउंट खाते को BSBDA खाते में बनवाना चाहता है तो भी वह बड़ी आसानी से इसे कर सकता है। इसके लिए व्यक्ति को अपने बैंक में लिखित आवेदन पत्र जमा करने की आवश्यकता होती है।
➥ BSBDA खाते के लिए नियम एवं शर्तें
➽ बुनियादी बचत बैंक खाते के अलावा आप दूसरी सेविंग अकाउंट नहीं रख सकते हैं ।
आप किसी भी बैंक में एक से ज्यादा BSBDA खाता नहीं खुलवा सकते हैं। साथ ही इस खाते को खुलवाने के बाद आप उसी बैंक में और कोई दूसरा साधारण बचत बैंक खाता नहीं रख सकते हैं। अगर पहले से कोई साधारण बचत बैंक खाता है तो उसे आप हस्तांतरित करके बुनियादी बचत बैंक खाते में बदलवा सकते हैं। अगर आप अपने साधन बचत बैंक खाते को नहीं बंद करते हैं तो 30 दिनों के भीतर बैंक खुद-ब-खुद आपके साधारण बचत बैंक खाते को बंद कर देगा। साधारण बचत बैंक खाते में मिलने वाली सारी सुविधाएं बुनियादी बचत बैंक खाते में भी दी जाती है। इसके अंतर्गत आफ फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट जैसे खाते भी खोल सकते हैं।
➽ BSBDA खाते से आप महीने में केवल 4 बार की निकासी कर सकते हैं।
बुनियादी बचत बैंक खाते से 1 महीने के अंदर केवल 4 बार ही निकासी कर सकते हैं। इसमें अपने बैंक के एटीएम या अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालना भी शामिल होता है। चार बार निकासी की लिमिट खत्म हो जाने के बाद आप पैसों का ऑनलाइन पेमेंट किया ट्रांसफर भी नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं 2 बार आपसे चार्ज वसूलने के लिए तैयार है।
➽ BSBDA पर दी जाने वाली सुविधाओं के अलावा अन्य सुविधा मिली तो यह खाता साधारण सेविंग खाते में गिना जाएगा।
बुनियादी बचत बैंक खाते में दी जाने वाली सुविधाओं के अलावा अगर आप बैंक से अन्य सुविधाएं लेते हैं। इस स्थिति में इसे साधारण बचत बैंक खाते में बदल दिया जाता है। एडिशनल सर्विस पर बैंक चाहे तो आपसे चार्ज ले सकता है, आमतौर पर देखा जाता है कि अगर आप इन सुविधाओं के अलावा अन्य और भी सुविधाएं लेते हैं तो इस तरह के खाते को असाधारण बचत बैंक खाते मैं बदल दिया जाता है। यह खाता नॉर्मल रेगुलर सेविंग अकाउंट बन जाता है।
➥ BSBDA के लिए अन्य नियम एवं शर्तें
- BSBDA खाते से आप महीने में 10,000 से अधिक पैसे नहीं निकाल सकते हैं। इस शर्त के अलावा आप इतने ही पैसे ना तो एटीएम से निकाल सकते हैं और ना ही ट्रांसफर कर सकते हैं।
- इस खाते में दी जाने वाली सुविधा के अंतर्गत आप साल में ₹100000 से ज्यादा जमा नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी वक्त आपके खाते में ₹50000 से ज्यादा मैक्सिमम बैलेंस नहीं होना चाहिए।
- बुनियादी बचत बैंक खाते को खुलवाने के बाद आपको 1 साल के अंदर फुल KYC करवानी होती है। इसके बाद अगर आपके पास कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं है, तो बैंक आपके खाते को बंद करवा सकती है। नहीं तो आप आधिकारिक दस्तावेज के लिए आवेदन देकर के बैंक में जमा करवा सकते हैं।