अगर आप smartphone, tablet आदि चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आप ने जरूर यह सुना होगा की यह device, Android पर चलता है। आप इस शब्द से वाक्य परिचित होंगे।
लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि एंड्राइड क्या है? इसका इस्तेमाल smartphonen में क्यों किया जाता है। इसको किस लिए बनाया गया है। और किस उपयोग में लिया जाता है।
आज के हमारे इस लेख में हम लोग आप लोगों को इस बारे में कुछ जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। एंड्राइड क्या है? इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन एवं स्मार्टफोन में क्यों किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल किन सारी machine में किया जाता है।
Android क्या है? – what is Android in Hindi
एंड्राइड दुनिया की जानी मानी कंपनी Google द्वारा विकसित किया गया एक open source, operating system है। जो की Linux operating system पर आधारित है। एंड्राइड को मुख्य रूप से इसलिए विकसित किया गया था कि इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के touch screen मोबाइल फोन एवं स्मार्टफोन में किया जा सके।
लेकिन एंड्राइड में development के साथ ही इसे smartphone के अलावा और भी कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि – computer, tablet, car , TV, hand watch, notebook gaming console, digital camera इत्यादि चीजों में एंड्राइड operating system का इस्तेमाल होने लगा है।
एंड्राइड (OS) की सबसे खास बात यह है कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम स्पर्श यानी कि touch screen पर आधारित है। इसमें आपको हर चीज जैसे कि virtual keyboard, swapping, pitching, crusor, object selection, file selection, इत्यादि चीजों को आप स्पर्श (touch screen) करके काम कर सकते हैं। इसकी यही खूबी के चलते इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के यांत्रिक चीजें जैसे कि स्मार्टफोन मोबाइल फोन इत्यादि में इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसे तो Google ने इसे एक open source code licence के अंतर्गत release किया था। लेकिन एंड्राइड के अंदर इस्तेमाल होने वाली दूसरी चीजें कुछ निशुल्क है, तो कुछ चीजों के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। एंड्राइड का इस्तेमाल इस समय ज्यादातर स्मार्टफोन, टीवी, कार इत्यादि चीजों में ज्यादा किया जाता है।
Android interface कैसे काम करता है?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि एंड्राइड एक तरह का operating system है, जोकि Linux kernel के ऊपर आधारित है, इसे दुनिया की जानी मानी कंपनी Google द्वारा बनाया गया है।
Linux एक तरह का open source और फ्री operating system में गिना जाता है, Linux operating system में बहुत सारे बदलाव करके यानी कि modification करके इसे एंड्राइड version के रूप में तैयार किया गया है। Linux OS का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के server और desktop computer पर किया जाता है। Linux OS हालांकि फ्री होने के साथ-साथ आप इसे में आसानी से कुछ कोडिंग द्वारा modify कर सकते हैं। इसकी इसी खासियत की वजह से इसका इस्तेमाल छोटे-छोटे यंत्र जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, हाथ घड़ी इत्यादि चीजों में एक touch screen के रूप में विकसित किया जाना संभव हो सका है।
Linux OS के modified version कोई ही एंड्राइड का नाम दिया गया है।
एंड्राइड का इतिहास
हमने आप लोगों को यह बताया कि किस तरह से Linux OS का इस्तेमाल करके उसे एंड्राइड version के रूप में विकसित किया गया। लेकिन एंड्राइड को सबसे पहले Google द्वारा 2003 में Andy Rubin द्वारा develop किया गया था। इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य था कि जिस तरह से हम अपने computer पर Windows operating system कुचला पाते हैं। ठीक उसी तरह कोई ऐसा operating systemभी होना चाहिए जिसकी मदद से हम अपने स्मार्टफोन या मोबाइल फोन से कंप्यूटर पर किए जाने वाले कामों को आसानी से कर सके।
साल 2005 में एंड्राइड Inc नाम की निर्माता कंपनी जिसने एंड्राइड version, develop किया था, Andy Rubin जिसके हेड थे। उन्होंने इसे Google को बेच दिया। इसके बाद Andy Rubin कोई इस कंपनी का हेड बनाया गया। Google कोयह कॉन्सेप्ट बहुत ही बेहतरीन लगी, की कंप्यूटर पर आधारित सारे फीचर्स आप किसी छोटे से मोबाइल फोन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके साथ ही साल 2007 में Google ने अपना पहला एंड्राइड आधारित smartphone लांच किया था। गूगल द्वारा साल 2008 में महत्वाकांक्षी smartphone, HTC DREAM को लांच किया गया। यह फोन एंड्राइड पर चलने वाला पहला फोन था। इसके बाद एंड्राइड को उपभोक्ताओं द्वारा काफी बढ़िया रिस्पांस मिला था। Smart phone में Android की उपलब्धि के बाद ज्यादातर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां के बीच में एंड्राइड operating system को लेकर के काफी प्रतिस्पर्धा रही थी।
इसी का नतीजा है कि आज हम जितने भी स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं वह ज्यादातर एंड्राइड OS पर आधारित है। जिस चलते एंड्राइड लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ता रहा।
How to migrate full website one hosting to another hosting in Hindi
Android के बारे में रोचक तथ्य – Interesting fact about Android
अभी तक बनाए गए Android version
निष्कर्ष
दोस्तों आज के हमारे इस लेख में हम लोगों ने आप लोगों को यह बताया है कि Android क्या है? इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है? अभी तक एंड्राइड version कौन-कौन से आए हैं? दोस्तों आज के हमारे इस लेख से आपको जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपको हमारा या लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। अगर हमारे लेख में कहीं सुधार की जरूरत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।