#Binod trending memes आखिर क्या है?

ऐसे तो कोई भी किसी बात को लेकर के social media पर कुछ भी ट्रेंड होने लगता है। 2 दिन के अंदर #binod सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करने लगा है। लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर #binod है क्या? यह कौन है?

लोग इसे सोशल मीडिया पर इतना mames बना करके Trend क्यों कर रहे हैं? या कोई यह व्यक्ति है जो रानू मंडल या प्रिया प्रकाश वारियर की तरह रातों-रात फेमस हो गया है?

ऐसे ही सवाल जरूर आपके मन में भी सोशल मीडिया पर Trend करते हुए memes को देख कर लग रहा होगा। Twitter, Facebook और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #biond काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में तो सवाल बनता ही है कि आखिर यह biond कौन है?

#Binod कौन है ? लोग क्यों बना रहे हैं मीम्मस

ऐसे तो लोगों के बीच में इसको लेकर के कई सारे कहानियां है। कुछ लोग तो यह भी मान रहे हैं कि जिस दिन से अयोध्या पर राम मंदिर शिलान्यास किया गया है, शिलान्यास करने वाले पुजारी का नाम Binod है इस चल रही #Binod ट्रेंड कर रहा है।

वहीं बहुत से लोग यह भी मान रहे हैं कि Binod किसी शख्स का नाम है। जो बहुत ही बेहतरीन गाना गाता होगा इसीलिए रानू मंडल और प्रिया प्रकाश वारियर की तरह रातों-रात फेमस हो गया है।

असलियत कुछ और ही है? #Binod memes

पूरी बात कुछ और ही है, #Binod नाम से पुरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आखिर यह विनोद कौन है? क्या मतलब है इस नाम का? आखिर क्या वजह है कि या नाम इतना ट्रेन कर रहा है? ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर आ रहे होंगे?

असल में 3 हफ्ते पहले यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड की गई थी जिसका नाम है – Why Indian Comments is Garbage (Binod) इस वीडियो में बताया गया है कि किस तरह से यूट्यूब पर भारतीय लोग अपने नाम लिख करके छोड़ देते हैं। इसके साथ ही यूट्यूब पर ऐसे भद्दे भद्दे कमेंट भी आते हैं। इस बारे में इस वीडियो में बताया गया है। इन्हीं सारे कमेंट में से एक में Binod नाम कमेंट किया गया है जो कि इस वीडियो पर दिखाया गया है।

इस वीडियो में यह बताया गया है कि किस तरह लोग कमेंट सेक्शन पर अपना नाम, पता, फैमिली और यहां तक की उसके ऊपर पूरी की पूरी हिस्ट्री छाप देते हैं। यानी कि सीधे शब्दों में कह दो लोगों की मानसिकता बन गई है कि कहीं भी किसी भी वक्त किसी कमेंट सेक्शन पर वह अपनी निजी जानकारी से लेकर के कुछ भी लिख डालते हैं। बस यही बात इस वीडियो में बताई गई है। बस यही से ट्रेंड होना शुरू हुआ #Binod . अभी तक इस वीडियो को यूट्यूब पर 39000 likes और 3.85 लाख लोगों ने देख लिया है।

बस क्या है? लोग अब #Binod के memes बना करके मजे ले रहे हैं। ऐसे भी लोग डाउन में लोग घर बैठे बोर हो गए हैं, तो बोरियत को दूर करने के लिए कोई ना कोई मेंस की जरूरत तो पड़ती है। देखिए लोगों ने क्या-क्या मीम्स नहीं बना दिया है।

इसके अलावा देखिए ट्यूटर पर भी ‌#Binod कैसे ट्रेंड कर रहा है? और लोग कैसे मेंस बना रहे हैं।

https://twitter.com/im_ranjan17/status/1291674207730900992?s=19
Sharing Is Caring:
Admin Desk

दोस्तों में, facttechno.in का संस्थापक हूं। मैं अपनी इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और अन्य दूसरे विषयों पर लेख लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत शौक है और हमेशा से नई जानकारी इकट्ठा करना अच्छा लगता है।

Leave a Comment