Home » Fact tech » WordPress 500 http Error in Hindi

WordPress 500 http Error in Hindi

बहुत बार अपने वर्डप्रेस की वेबसाइट पर काम करते हुए हमें अपने वर्डप्रेस की वेबसाइट पर आई गलतियों को खुद से सुधारने की जरूरत होती है। आज के हमारे इस लेख में हम, WordPress 500 http Error in Hindi के बारे में जानकारी लेंगे। इसके साथ ही हम अपनी इस लेख में यह भी जानकारी देंगे कि अगर आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग के मालिक है और आपके वर्डप्रेस की वेबसाइट में कभी इस तरह की कोई प्रॉब्लम आती है तो आप इसे कैसे हटा सकते हैं?

क्या आपको भी अपने वर्डप्रेस की वेबसाइट के पेज को खोलने पर http 500 internal Server error का मैसेज दिखाई दे रहा है। इस तरह की आंतरिक सरवर त्रुटि सबसे आम वर्डप्रेस त्रुटियों में से एक है। व्हाट मींस की वेबसाइट में इस तरह की त्रुटियां दिखाई देना आम है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वर्डप्रेस में http 500 internal server error को आप अपने वोट पर इसकी वेबसाइट पर किस तरह से आसानी से ठीक कर सकते हैं।

What is 500 internal server error – 500 आंतरिक सर्वर त्रुटि क्या है?

वर्डप्रेस में आंतरिक सर्वे त्रुटि (500 internal server error) दिखाई देना आम बात है। यह वेब सर्वर पर चढ़ने वाली किसी भी वेबसाइट के साथ हो सकता हैं । त्रुटि की सामान्य प्रवृत्ति के कारण या डेवलपर को कुछ भी नहीं बताती है।

एक आंतरिक सर्वर त्रुटि को ठीक करने के बारे में पूछना अपने चिकित्सक से या पूछने जैसा है कि दर्द को बताए बिना दर्द को कैसे ठीक किया जा सकता है।

Http 500 internal server error

ज्यादातर वर्डप्रेस की वेबसाइट में 500 internal server error के मुख्य कारण आपके वर्डप्रेस की वेबसाइट पर थर्ड पार्टी प्लगइन या वर्डप्रेस थीम के कारण हो सकती है। इन सबके अलावा आपके वर्डप्रेस की वेबसाइट में आंतरिक सर्वर त्रुटि के अन्य संभावित कारण जिनमें हम .htaccess फाइल और पीएचपी मेमोरी लिमिट के कारण भी हो सकता है।

लेकिन, इस तरह के वेबसाइट पर आने वाले त्रुटियां किसी भी वर्डप्रेस की वेबसाइट चलाने वाले मालिक या डेवलपर को काफी परेशान कर सकता है। अगर खासकर आप, ब्लॉगिंग की दुनिया में नए है तो। क्योंकि अधिकतर ब्लॉगिंग की शुरुआत करने वाले लोग नौसिखिया होते हैं। अपने वेबसाइट पर होने वाली सभी त्रुटियों को खुद से ठीक करने की जरूरत पड़ती है। अगर आपने अपने वर्डप्रेस की वेबसाइट को बैकअप करके नहीं रखा है तो यह आपके लिए परेशानी का सबक बन सकता है। हो सकता है कि आप अपनी पूरी की पूरी वेबसाइट खो दे। लेकिन, अगर इस तरह की कोई परेशानी है आपके वेबसाइट पर आती है तो आज हम अपनी इस ट्यूटोरियल में बताएंगे कि आप किस तरह से अपनी वर्कर्स की वेबसाइट को ठीक कर सकते हैं।

500 internal server error (500 आंतरिक वेब सर्वर त्रुटि ) – हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल, वेब सर्वर त्रुटि प्रतिक्रिया कोड को बताता है कि सरवर को एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ रहा है जिससे इस अनुरोध को पूरा नहीं किया जा सकता है। इस त्रुटि प्रतिक्रिया एक सामान्य catch-all प्रतिक्रिया है। आमतौर पर यह इंगित करता है कि सरवर प्रतिक्रिया के लिए बेहतर 5×× त्रुटि कोड नहीं ढूंढ सकता है।

अगर आपकी वेबसाइट पर इस तरह की कोई त्रुटि दिखाई दे तो आपको यह समझना चाहिए कि आंतरिक सरवर त्रुटि केवल तब दिखाई देता है जब आप व्यवस्थापक क्षेत्र तक पहुंचने का प्रयास कर रहे होते हैं जबकि बाकी वेबसाइट ठीक से काम कर रही होती है।

वर्डप्रेस की वेबसाइट पर 500 internal server error दिखाई दे तो क्या करें?

अगर आपकी वर्डप्रेस की वेबसाइट पर इस तरह की त्रुटि दिखाई देती है तो सबसे पहले आपको यह जांचने की जरूरत है कि यह त्रुटि क्यों दिखाई दे रही है? यह जांच करने के लिए आपको error.log फाइल को देखने की जरूरत हैं। जिससे आपको इस बारे में जानकारी मिलेगी कि आप की वेबसाइट पर किस कारण से इस तरह की त्रुटियां दिखाई जा रही है।

उदाहरण के तौर पर – माना कि आपने अपने वर्डप्रेस की वेबसाइट पर कोई नया थर्ड पार्टी प्लगइन को इंस्टॉल किया हैं। यह प्लगइन आपके वर्डप्रेस की वेबसाइट के लिए कंपैटिबिलिटी नहीं रखती है। जैसे ही आप प्लगइन को अपने वर्डप्रेस के वेबसाइट पर इंस्टॉल करते हैं तो 500 internal server error का मैसेज आपको दिखाई देने लगता है। इस त्रुटि का समाधान करने के लिए आपको व प्लगइन को Uninstall करने की जरूरत है। जैसा कि आप अपने वर्डप्रेस के एडमिन पैनल को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

अगर आप किसी होस्टिंग प्रदाता से आपने अपनी होस्टिंग ली है तो आपको cpanel के फाइल मैनेजर पर जा कर के अपने वेबसाइट के public_html फोल्डर पर error.log फाइल खोजने की जरूरत है। यहां से आप इस फाइल को ओपन कर लीजिए। जो कुछ इस तरह से दिखाएगा।

error.log file

जैसे ही आप इस फाइल को ओपन करते हैं तो आप सबसे नीचे आ जाइए। यहां पर आपके वेबसाइट पर त्रुटि कब आया है किस तारीख को आया है इस बारे में जानकारी दी गई होगी। यहां पर यह भी बताया गया होगा कि किस वजह से आपकी वेबसाइट पर इस तरह की त्रुटि आई है। अगर किसी प्लगइन के चलते इस तरह की त्रुटियां आपके वेबसाइट पर दिखाई दे रही है तो आपको उस प्लगइन को हटाने (delete) करने या री नेम (Rename) करने की जरूरत है।

इस वर्डप्रेस प्लगइन को हटाने या री नेम करने के लिए आपको वर्डप्रेस के फाइल मैनेजर पर जाकर के public_html/wp-content/plugins पर जाना होगा और वहां से आप संबंधित प्लगइन को हटा सकते हैं। या फिर आप उस प्लगइन का नाम बदल सकते हैं। यह प्रक्रिया कर लेने के बाद आपको फिर से अपने वेबसाइट पर जाकर कि उसे रिफ्रेश करने की जरूरत है। अगर इसके बावजूद भी आपकी वेबसाइट पर 500 internal server error का मैसेज दिखाई दे रहा है। तो आपको आगे भी हमारा यह आर्टिकल पढ़ना होगा।

अगर error.log फाइल पर wp-blog-header.php on line 16″ त्रुटि दिखाएं?

अगर आपके वर्डप्रेस की वेबसाइट पर error. log फाइल के अंदर wp-blog-header.php on line 16 यह मैसेज दिखा रहा है। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप इसे भी अपने वेबसाइट के फाइल मैनेजर पर जाकर के ठीक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने वर्डप्रेस की फाइल मैनेजर पर आकर के wp-content के फाइल को चेक करने की जरूरत है। इसके लिए आप उस फाइल की जांच कर सकते हैं। अगर कोई खाली फाइल है तो वह 0kb दिखाएगा, उन फाइलों को आपको डिलीट कर देना है। ध्यान रहे, आप अपने सुरक्षा के लिए इन फाइलों को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं। ताकि किसी गड़बड़ी होने पर आप इस फाइल को पुनः अपलोड कर सकें।

0kb फाइल को डिलीट करना है

इस तरह की फाइल को डिलीट कर लेने के बाद आपको अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के पेज पर आ करके आपको इसे रिफ्रेश करने की जरूरत है। इसके बावजूद भी अगर उनकी वेबसाइट ठीक नहीं होती है तो आपको अपने वर्डप्रेस के फाइल मैनेजर पर इन सारी चीजों को जांच करने की जरूरत है।

error. log पर त्रुटि function. Php दिखाए तो

इसका मतलब यह है कि आपने जो अभी वर्डप्रेस थीम इंस्टॉल की है उसकी वजह से आपकी वेबसाइट पर 500 internal server error दिखाई दे रहा है। इसके लिए आप अपने वर्डप्रेस के फाइल मैनेजर wp-content/themes पर जाकर के उस वर्डप्रेस थीम को डिलीट कर सकते हैं। जिससे कि आपकी वेबसाइट फिर से ठीक हो सकती है।

error. log पर त्रुटि php.ini, .htaccess और अन्य

php.ini जैसी त्रुटियां जब त्रुटि लोग पर दिखाई जाती है तो आपको अपने वेबसाइट के सर्वर पर एजुकेशन टाइम लिमिट को बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए आप अपने सर्वर पर फाइल को एडिट करके php.ini पर टाइम लिमिट को बढ़ा सकते हैं। .htaccess फाइल के चलते आने वाली त्रुटि के लिए आप इस फाइल को रिनेम कर सकते हैं। और वर्डप्रेस के एडमिन पैनल पर जाकर के आपको permalink पर सेव करने की जरूरत है।

अगर इन सब के बावजूद भी आपकी वर्डप्रेस की वेबसाइट 500 internal server error दिखाई दे रहा है तो जरूरी इसके वर्डप्रेस की कोर फाइल पर त्रुटि आई होगी। बेहतर होगा कि आप अपने वोट पर इसकी वेबसाइट का बैकअप करके रखेंगे और फिर से आप अपने वर्डप्रेस की वेबसाइट को रीइंस्टॉल कर सकते हैं।

इस तरह की त्रुटियां अक्सर वर्डप्रेस की वेबसाइट पर किसी भी डेवलपर को दिखाई दे सकती है। इनमें से अधिकांश त्रुटियों को आप किस तरह से ठीक कर सकते हैं उसके बारे में हमने ऊपर आप सभी लोगों को जानकारी दी है।

निष्कर्ष

आज के हमारे इस लेख में हमने आप सभी लोगों को इस बारे में जानकारी दी है कि अगर आप के वेबसाइट पर WordPress 500 http Error in Hindi, 500 internal server error दिखाई दे रहा है तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं। हमने अपने इस लेख में सभी संभावित कारणों के बारे में आप सभी लोगों को जानकारी दी है।

अगली बार जब आपके वेबसाइट पर इस तरह की कोई त्रुटियां दिखाए तो आप उसे खुद से निपटाने की कोशिश करें। इनके संभावित कारण एवं इसे आप कैसे ठीक कर सकते हैं इसके बारे में हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है। इससे संबंधित अगर आपकी कुछ सवाल एवं सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Sharing Is Caring:

दोस्तों में, facttechno.in का संस्थापक हूं। मैं अपनी इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और अन्य दूसरे विषयों पर लेख लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत शौक है और हमेशा से नई जानकारी इकट्ठा करना अच्छा लगता है। मैंने M.sc (Physics) से डिग्री हासिल की है। वर्तमान समय में मैं एक बैंकर हूं।

अमित शाह की जीवनी

अमित शाह की जीवनी

अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेता हैं और भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति…

बिरसा मुंडा का जीवन परिचय

बिरसा मुंडा का जीवन परिचय

बिरसा मुंडा एक महत्वपूर्ण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी थे, जो झारखंड के मुक्तिसेना आंदोलन के नेता थे। उन्होंने आदिवासी और दलितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और उनके समर्थन…

राजा राममोहन राय

राजा राममोहन राय

राजा राममोहन राय भारतीय समाज सुधारक, विद्वान, और समाजशास्त्री थे। वे 19वीं सदी के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यमी और समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज में अंधविश्वास, बलात्कार, सती प्रथा, और दाह-संस्कार…

महर्षि दयानंद सरस्वती

महर्षि दयानंद सरस्वती की जीवनी

महर्षि दयानंद सरस्वती, जिन्हें स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम से भी जाना जाता है, 19वीं सदी के महान धार्मिक और समाज सुधारक थे। उन्होंने आर्य समाज की स्थापना की, जो…

एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी

एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, भारतीय राष्ट्रपति और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष के रूप में प्रसिद्ध थे। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम…

डॉ भीमराव आंबेडकर जीवनी

डॉ भीमराव आंबेडकर जीवनी

डॉ. भीमराव आंबेडकर, भारतीय संविधान निर्माता, समाजसेवी और अधिकारिक हुए। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को महाराष्ट्र के एक दलित परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में अनेक क्षेत्रों…

Leave a Comment